तस्वीरें उस  ट्रैफिक जाम की, जब 12 दिनों तक गाड़ियों में फंसे रहे थे लोग

प्रयागराजन महाकुंभ के चल किलोमीटर लम्बा जाम लगा हुआ है. हर सड़कों पर लोग घंटो जाम में फंसे हुए हैं.

प्रयागराज से आ रहीं जाम की तस्वीरें हर किसी को हैरान कर रही हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक बार इससे भी बड़ा जाम लग चुका है

दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम चीन के बीजिंग-तिब्बत हाईवे पर लगा था. प्रयागराज का जाम इसके आगे कुछ भी नहीं है.

यह जाम चीन की राजधानी बीजिंग को V00 तिब्बत से जोड़ने वाले हाईवे पर लगी था.

2010 में इस हाईवे पर अचानक बढ़े ट्रक और गाड़ियों के दबाव ने इस समस्या को जन्म दिया

दरअसल, हाईवे पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था, जिससे सड़कें संकरी हो गई और ट्रैफिक का प्रबंधन बिगड़ गया.

बड़ी संख्या में यात्री, ट्रक ड्राइवर और रोजाना सफर करने वाले लोग इस परेशानी का सामना कर रहे थे.

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान 10,000 से ज्यादा वाहन फंसे थे.

12 दिनों तक चले इस ट्रैफिक जाम में लोगों को खाने-पीने और आराम करने के लिए काफी दिक्कतें आई.

जाम में की हुई लोगों को आसपा दुकानदारों ने सामान पहुंचाल था. 2 दिनों बाद जाम हंटवा शुरू हुआ था. लोगों को खाने-पीने और आराम करने के लिए काफी दिक्कतें आई.